Panipat News : आईबी कॉलेज में एन.एस.एस यूनिट द्वारा “वन डे कैंप” का आयोजन

0
241
"One Day Camp" organized by NSS Unit in IB College

(Panipat News) पानीपत। आई.बी.पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस यूनिट द्वारा “वन डे कैंप” का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय शिविर का विषय पर्यावरण संरक्षण था। वन डे कैंप का प्रारंभ योगा से किया गया, जिसमें प्रो खुशबू, डॉ नीतू एवं स्वयंसेवक दीपिका ने सभी विद्यार्थियों को योगा करवाया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री खुशबू के एक संवादात्मक सत्र से हुई। मंच संचालन एन एस एस स्वयंसेविका दिशा ने किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने स्वयंसेवकों को “वनडे कैंप में यूनिटी” का महत्व बताया कि किस तरह से आप सब कैंप में एक साथ रहकर मिलकर समाज सेवा के कार्य कर सकते हैं।

प्रो खुशबू ने छात्र स्वयंसेवकों को समुदायों के कल्याण और विकास में योगदान देने वाली विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। देश बंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय के डॉ दलजीत कुमार ने स्वयंसेवकों को जीवन का महत्व बताया। उन्होंने यह कहा कि जीवन में भाग्य से ज्यादा हमारे कर्मों का महत्व है। तत्पश्चात डॉ दलजीत कुमार ने यह बताया कि हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन की कितनी जरूरत है उन्होंने सभी को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि हमें अपने जन्मदिन के अवसर पर और अपने माता-पिता के, अपने भाई बहन के जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। डॉ जोगेश कुमार ने स्वयंसेवकों को समझाया कि केवल एनएसएस में भाग लेने से समाज में प्रतिष्ठा नहीं मिलती, बल्कि एनएसएस में रहकर ऐसे काम करें, जिससे समाज में नाम कमाया जाए। पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने भारत की विभिन्न संस्कृतियों पर नृत्य और गायन प्रस्तुतियां दीं। स्वयंसेवकों ने अपने शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने के लिए खेल खेले। इस वनडे कैंप को सफल बनाने में डॉ नीतू में अहम भूमिका निभाई ।