दशहरे के दिन सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के पास युवक की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

0
375
Panipat News/One accused arrested for stabbing a young man to death near Marble Market on Sanauli Road on the day of Dussehra
Panipat News/One accused arrested for stabbing a young man to death near Marble Market on Sanauli Road on the day of Dussehra
  • वारदात में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। सनौली रोड पर मार्बल मार्केट के पास दशहरे के दिन मनप्रीत निवासी उग्राखेड़ी की चाकू गोदकर हत्या करने के मामलें में सीआईए टू की टीम ने विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नितिश पुत्र अशोक निवासी कुराड़ पानीपत के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

 

शनिवार को में पेश पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा

आरोपी नितिश से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसका व उसके अन्य साथियों का सनौली रोड़ पर मनप्रीत के साथ डीजे को लेकर विवाद हुआ था। इसी के चलते उन्होंने चाकू गोदकर व लाठी डंडों से वार कर मनप्रीत की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे। वारदात में संलिप्त फरार इसके अन्य साथियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व वारदात में प्रयोग किया चाकू व लाठी डंडे बरामद करने के लिए आरोपी को नितिश को शनिवार को में पेश पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

मनप्रीत के हाथ कमर व छाती के पीछे हिस्से में चाकू से कई वार कर दिए

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया थाना चांदनी बाग में उग्राखेड़ी निवासी हिम्मत पुत्र रूपचंद ने शिकायत देकर बताया था कि वह 5 अक्तूबर को दशहरे के दिन साय करीब 7:30 बजे निशान मार्केट नजदीक मलिक पैट्रोल पंप से अपने घर जा रहा था। सनौली रोड पर गोयल मार्बल के नजदीक पहुंचा तो हनुमान स्वरूप झांकी दिखी, जिसमे शामिल कुछ लड़के झगड़ा कर रहे थे। उसने नजदीक जाकर देखा तो उसके भतीजे मनप्रीत व गांव निवासी मनीष को 6/7 लड़के चाकू व डंडों से मार रहे थे। देखते ही देखते लड़कों ने मनप्रीत के हाथ कमर व छाती के पीछे हिस्से में चाकू से कई वार कर दिए। मनीष को भी चाकू डंडों से चोट मारी।

 

कदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे

उसने मनीष व भतीजे मनप्रीत को बचाने के लिए शोर किया तो आरोपियों में से एक लड़के ने आवाज लगाते हुए कहा अरविंद गुज्जर अपने लड़को को लेकर भाग लो नहीं तो भीड़ हमें पकड़ लेगी। सभी आरोपी हथियार सहित मौके से फरार हो गए। वह खून से लथपथ हालत में मनीष व भतीजे मनप्रीत को राहगिरों की सहायता से इलाज के लिए मैक्स हस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने मनप्रीत की गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया व मनीष को दाखिल कर लिया। भतीजे मनप्रीत को प्रेम अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहा डॉक्टरों ने मनप्रीत का मृत घोषित कर दिया। हिम्मत की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

 

सिवाह निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास से किया काबू

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार जिला की तीनों सीआईए की टीम के अतिरिक्त थाना चांदनी बाग की टीम आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के लिए विभिन्न पहलूओं पर गहनता से जांच करते हुए आरोपियों का पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। सीआईए टू की टीम को आज सायं एक आरोपी के सिवाह निर्माणाधीन बस स्टैंड के पास घूमने बारे सूचना मिली तो पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की।

 

 

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार