आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : थाना इसराना पुलिस ने एक आरोपी को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुरेंद्र पुत्र बलवंत निवासी काकोदा के रूप में हुई। मौके पर आरोपी के कब्जे से 20 लीटर अैवध कच्ची शराब बरामद हुई। थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी सहित अन्य गैर कानूनी गतिविधियों व अपराधिक वारदातों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना इसराना पुलिस की टीम रविवार को गश्त के दौरान शाहपुर मोड़ पर मौजूद थी।
युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गांव काकोदा निवासी सुरेंद्र पुत्र बलवंत अपने घर की चार दिवारी के अंदर भट्ठी चलाकर अवैध कच्ची शराब बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दंबिस दी तो मकान की चार दिवारी के अंदर एक युवक भट्ठी बनाकर उसके उपर ड्रम व पतीला रखकर कच्ची शराब तैयार कर रहा था। पतीले में प्लास्टिक की पाइप लगी हुई थी। आरोपी युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने पहचान सुरेंद्र पुत्र बलवंत निवासी काकोदा के रूप में बताई।
कैनी से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई
मौके पर भट्ठी के पास रखी प्लास्टिक की कैनी से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि बरामद अवैध कच्ची शराब व शराब तैयार करने में प्रयोग की जा रही भट्ठी, पतीला, प्लास्टिक पाईप व अन्य सामान कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी सुरेंद्र के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ