पानीपत पुलिस की नशा तस्करों पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई – एक करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की 1 किलो 50 ग्राम स्मैक सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

0
442
Panipat News/Once again big action on drug smugglers of Panipat police
Panipat News/Once again big action on drug smugglers of Panipat police
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया पानीपत पुलिस की सीआईए-थ्री की टीम ने अतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान बिहार के जिला नालंदा के गांव गदाईचक निवासी नित्यानंद पुत्र देवनंदन के रूप में हुई है।

9 दिन के पुलिस रिमांड पर 

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया आरोपी नशा तस्कर से की गई पुछताछ में खुलासा हुआ कि वह स्मैक को हरियाणा व पंजाब में तस्करी करने के लिए नोर्थ ईस्ट से सस्ते दाम में खरीद कर लाया था। इससे पहले आरोपी विभिन्न राज्यों में गांजा पत्ती तस्करी करने का अवैध धंधा करता था। आरोपी के खिलाफ पंजाब व आसाम में गांजा पत्ती तस्करी के अलग-अलग दो मुकदमें दर्ज है। आरोपी नित्यानंद नशा तस्करी के दौरान ट्रेन व बस से सफर करता है। स्मैक की तस्करी के लिए आरोपी रविवार को ट्रेन से पानीपत आया था। गिरफ्तार आरोपी नित्यानंद के खिलाफ थाना औधोगिक सैक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी नित्यानंद को आज न्यायालय में पेश कर 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

स्मैक का वजन करने पर 1 किला 50 ग्राम पाया

उन्होंने बताया सीआईए-थ्री पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बिहार के जिला नालंदा निवासी एक युवक बड़े पैमाने पर स्मैक बेचने का अवैध धंधा करता है। आरोपी युवक नांगल खेड़ी बस अड्डा के पास जीटी रोड पर बैग लेकर खड़ा है। बैग में काफी मात्रा में स्मैक होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर बैग सहित आरोपी युवक को काबू कर पुछताछ की तो उसने अपनी पहचान नित्यानंद पुत्र देवनंदन निवासी गदाईचक नालंदा बिहार के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी युवक के बैग की तलाशी ली तो अंदर प्लास्टिक के थेली से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। स्मैक का वजन करने पर 1 किला 50 ग्राम पाया गया।

एसपी ने की सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित व टीम की इस उपलब्धि पर सराहना

बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित व टीम की इस उपलब्धि पर सराहना की। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया की जिला में नशा बेचने और करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी या नशा बेचने वालों को लेकर कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस के साथ साझा करें. ताकि प्रदेश को नशे के गर्त में धकेल रहे नशे के सौदागरों पर कानून का शिकंजा कसा जा सके। सूचना देने वाले की पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।