आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आज आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन बौद्धिक कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सोनिया लेक्चरर रेड क्रॉस सोसायटी रही। विद्यालय प्रांगण में पधारने पर विद्यालय प्राचार्य मनीष घनघस व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार ने सोनिया लेक्चरर रेड क्रॉस सोसाइटी को पुष्पकुंज वह स्मृति चिन्ह देकर स्वागत और अभिनंदन किया लेक्चरर सोनिया ने प्राथमिक चिकित्सा विषय के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत कराया।
ये जानकारियां दी गई
उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति यदि दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसे बचाने के लिए कौन-कौन सी प्राथमिक सहायता दी जा सकती है। उन्होंने बताया बीपी लो व बीपी हाई होने पर क्या क्या सावधानी बरती जा सकती हैं। उन्होंने सीपीआर के बारे में विस्तृत रूप से स्वयंसेवकों को अवगत कराया। उन्होंने गैस लीक होने आग लगने से होने वाली दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है, इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सक के पास ले जाने से पहले मिलने वाले उपचार को प्राथमिक चिकित्सा का भाग माना जाता है। कार्यकारणी सदस्य ओम दत्त रोड सेफ्टी ने रोड सेफ्टी सप्ताह के बारे में बताया कि सप्ताह रोड सेफ्टी के रूप में मनाया जाएगा।
युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं
प्राचार्य मनीष घनघस ने कहा कि हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है, जिनके कंधों पर ही देश की जिम्मेदारी है, और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्हें देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्मा गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर कुशाल सहगल, संजय शर्मा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सिखों के पुराने और गंभीर मामलों के समाधान को लेकर 15 जनवरी को होगी निसिंग में HSGPC की बैठक