(Panipat News) पानीपत। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में डेरा बाबा जोध सचियार में गुरु नानक देव जी का स्वागत फूलों की वर्षा से किया गया । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर धुंध में सुबह 5:00 से शहर में प्रभात फेरी निकाल कर श्री गुरु नानक देव जी का संदेश कीर्तन के माध्यम से साध संगतों को दिया गया। हजारो की संख्या में साध संगतों से बाबा जी से आशीर्वाद लिया। प्रभात फेरी के दौरान श्री गुरु नानक देव जी का नन्ना मुन्ना सेवक ढोलक बजाकर प्रभात फेरी से आगे चलकर साध संगतों से प्यार व गुरु नानक देव जी से आशीर्वाद ले रहा था।
कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव भाई सुरजीत सिंह भयाना ने बताया कि 4 नवंबर से 15 नवंबर तक सुबह प्रभात फेरियां निकाल कर श्री गुरु नानक देव जी का नाम लिया गया । उन्होंने कहा कि हमेशा बाबा जी आशीर्वाद लेते रहे परिवार व जीवन में खुशियों से झोली भर जाएगी।
कार्यकारणी सदस्य भाई जसपाल सिंह भयाना ने कहा कि सतगुरु नानक प्रगटया मिटी धुंध जग चानण होया अर्थात श्री गुरु नानक देव जी के प्रकट होने के साथ ही संसार से समस्त बुराइयों की समाप्त होती चली गई संसार सच रूपी प्रकाश की तरह जगमगाने लगा। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के पावन पवित्र प्रकाश पर्व पर कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार की ओर से श्री गुरु नानक नाम लेवा साध संगतों को लख लख बधाई।
जसपाल सिंह ने बताया कि पिछले 11 दिन से डेरा बाबा जोध सचियार में प्रभात फेरियां निकाली जा रही थी। श्री गुरु नानक देव जी के पावन पवित्र प्रकाश पर्व को मानते हुए प्रभात फेरिया की संपूर्ण समाप्ति हुई है। ।उन्होंने बताया कि 13 नवंबर से गुरु नानक देव जी की याद में अखंड पाठ रखवाये गए थे। जसपाल सिंह ने बताया कि कमेटी जोध सचियार के मुख्य सेवादार भाई विनोद भयाना व महासचिव सरदार सुरजीत सिंह भयाना की ओर से प्यारी साध संगतों को प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत बधाई ।इस अवसर पर सहसचिव राकेश भयाना,राजू भयाना,हरभजन भयाना,सेवादार सुरेश बजाज,जसवंत सिंह,हरनाम सिंह,आशु,सुनील ,व सुधीर भयाना मौजूद रहे।
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…