पानीपत। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था द्वारा छोटे बच्चों की माताओं को जरूरत का पौष्टिक आहार दिया गया। जिसमें दालें, नट्स, चावल, सोयाबीन, ग्लूकोज आदि पौष्टिक सामान दिया गया। इस अवसर पर चांदनी बाग क्षेत्र की महिलाओं को स्तनपान के बच्चों के लिए फायदे बताए गए तथा उनकी कई शंकाओं को दूर किया गया। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की सदस्य बृज बाला, ज्योति सैनी, प्रियंका गाबा, मीनू ढींगरा, पूजा डोगरा, नेहा कथूरिया, कोमल अरोड़ा,अभी, चाहत और अंशा आदि मौजूद रहे।