सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में रखी गई पुष्पांजलि सभा

0
331
Panipat News/On the occasion of the birth anniversary of Subhash Chandra Bose a wreath-laying ceremony was held in the office of MLA Pramod Vij.
Panipat News/On the occasion of the birth anniversary of Subhash Chandra Bose a wreath-laying ceremony was held in the office of MLA Pramod Vij.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आजाद हिन्द बोस के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। सभा में पानीपत भाजपा युवा मोर्चा के युवा कार्यकर्ता और युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा के साथ आकर विधायक विज के कार्यालय में नेताजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे जहां पर विधायक विज द्वारा युवाओं का स्वागत किया गया। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस अवसर पर विधायक विज ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी का सारा जीवन युवाओं के लिए ऊर्जा का स्रोत है एवं आजादी के लिए नेताजी द्वारा दिया गया बलिदान भारतीय इतिहास में सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार

साथ ही विधायक विज ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि मैं आभारी हूँ कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं पराक्रम दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने अंडमान निकोबार के 21 सबसे बड़े अनाम द्वीपों का नामकरण 21 परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर करने का ऐतिहासिक निर्णय आज के दिन लेकर नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। कार्यक्रम में पानीपत युवा मोर्चा के भाजपा पानीपत के वरिष्ठ नेता एवं ई ग्रंथालय के अध्यक्ष देवेन्द्र दत्ता, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बलविन्द्र आर्य, भाजपा जिला खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक चाँद भाटिया, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार खरबंदा एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।