पानीपत शहरी के पूर्व जनसंघ विधायक फतेहचंद विज की 105 वी जयंती पर विधायक प्रमोद विज के कार्यालय में रखी गई पुष्पांजलि सभा

0
256
Panipat News/On the occasion of the 105th birth anniversary of former Panipat Urban Jansangh MLA Fatehchand Vij a wreath-laying ceremony was held in the office of MLA Pramod Vij.
Panipat News/On the occasion of the 105th birth anniversary of former Panipat Urban Jansangh MLA Fatehchand Vij a wreath-laying ceremony was held in the office of MLA Pramod Vij.
  • बोले प्रमोद विज:- पिताजी के द्वारा दिया गया राजनीतिक मंत्र अंत्योदय के उत्थान के लिए दे रहा ऊर्जा

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। पानीपत शहरी के पूर्व जनसंघ विधायक फतेह चंद विज की 105 वीं जयंती के अवसर पर उनके सुपुत्र एवं पानीपत शहरी के वर्तमान विधायक प्रमोद विज ने अपने कार्यालय में अपने पूज्य पिता के जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि सभा रखी गई, जहां पर विधायक प्रमोद विज ने सर्वप्रथम अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करके याद किया। तत्पश्चात अन्य भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय फतेह चंद विज को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

 

फतेह चंद विज पानीपत शहरी विधानसभा से 5 बार विधायक बने थे

बता दे कि फतेह चंद विज पानीपत शहरी विधानसभा से 5 बार विधायक बने थे एवं भारतीय जनता पार्टी में डॉ. मंगल सैन के सबसे करीबी माने जाते थे और कहा जाता है कि दोनों ने मिल कर हरियाणा में भाजपा की नीव को मज़बूत करने का कार्य किया था एवं हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास शर्मा बताते है कि वो एमरजेनसी के समय स्वर्गीय विज के साथ जेल में रहे थे। इस दौरान फतेह चंद के द्वारा दी गयी राजनीतिक शिक्षा उनके राजनीतिक जीवन का उद्देश्य बन गयी और वो आज भी उनके बताए गए राजनीतिक मार्ग को अपना आदर्श मानते है।

 

इन्होंने दी श्रद्धांजलि

सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी, पार्षद अतर सिंह रावल ,विजय सहगल,अशोक छाबड़ा, अंजलि शर्मा और मंडल अध्यक्ष दिवाकर मेहता, सुनील कंसल ,प्रीतम गुर्जर एवं जिला उपाध्यक्ष प्राण रत्नाकर एवं भाजपा नेता अनिल मदान और अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। अंत्योदय के उत्थान के लिए पिताजी द्वारा दिया गया राजनीतिक मंत्र मेरे जीवन का ध्येय वाक्य है उनकी दी हुई शिक्षा मुझे निरंतर कार्य रहने की प्रेरणा देती है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook