नवरात्रों के उपलक्ष्य में वृंदावन ट्रस्ट ने शहर के प्राचीन देवी मंदिर में भक्तों को फल का प्रसाद वितरित किया

0
291
Panipat News/On the occasion of Navratri Vrindavan Trust distributed fruit offerings to the devotees in the ancient Devi temple Panipat
Panipat News/On the occasion of Navratri Vrindavan Trust distributed fruit offerings to the devotees in the ancient Devi temple Panipat
  • पिछले लगातार 10 सालों से वृंदावन ट्रस्ट द्वारा हर नवरात्रों में देवी मंदिर में प्रसाद वितरित किया जा रहा है
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। नवरात्रों के उपलक्ष्य में वृंदावन ट्रस्ट पानीपत द्वारा शहर के प्राचीन देवी मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले लगातार 10 सालों से वृंदावन ट्रस्ट द्वारा हर नवरात्रों में देवी मंदिर में प्रसाद वितरित किया जा रहा है। वृंदावन ट्रस्ट के महासचिव हरीश बंसल ने बताया कि अग्रवाल वैश्य पंचायत के प्रधान काकू बंसल का सहयोग हमें हमेशा प्राप्त रहता है और जो प्रसाद वितरित किया जाता है वह सभी श्रद्धालू खा सकते हैं, क्योंकि प्रसाद में सिर्फ फल ही वितरित किए जाते हैं। इस अवसर पर वृंदावन के प्रधान राकेश बंसल, हरीश बंसल, पुनीत गर्ग, प्रिंस जैन, विकास गोयल, आशीष गर्ग, बलदेव गांधी, जोगिंदर कुंडू, मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, संजय गोयल, गौरव बंसल, यीशु गोयल, नवीन गर्ग, दिनेश गर्ग, विशाल गुप्ता, वरुण सिंगला, सुनील रावल इत्यादि मौजूद रहे।