(Panipat News) पानीपत। देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में इको क्लब के अंतर्गत “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” के अवसर पर ऑक्सीजन बाग में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ दलजीत सिंह और कार्यक्रम का संचालन इको क्लब के अध्यक्ष ग्रीनमैन सहायक प्रोफेसर दलजीत कुमार ने किया। ग्रीनमैन प्रोफेसर दलजीत कुमार ने बताया कि आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों और स्टॉफ सदस्यों को राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए और भारत भूमि को प्रदूषण रहित करके हरी भरी बनाने के संकल्प के साथ ऑक्सीजन बाग का निर्माण किया जा रहा है

आज तीन अमरूद और दो अंजीर के फलदार पौधे रोपित किए गए

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 4 मार्च, 1966 में की गई थी. इसके बाद 4 मार्च के दिन साल 1972 में पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया था। इस दिन को राष्ट्र की सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सालगिरह के रूप में भी मनाया जाता है। ग्रीनमैन ने कहा कि जिस प्रकार हमारे सैनिक और पुलिस देश और देश के संस्थानों की रक्षा करते हैं तो हमे भी देहित में प्रकृति संरक्षण की दिशा में प्रयास करने चाहिए राष्ट्र की सुरक्षा का उत्तरदायित्व हम सबका है। डॉ बृजेश बराड़ ने कहा कि हम सबको अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिए। डॉ सोनिया दहिया ने कहा कि प्रकृति व मानव की सच्ची सेवा अधिक से अधिक पौधे लगाकर की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ बृजेश बराड़, डॉ सोनिया अनिल माली, खुशबू, सन्ध्या, नवनीत, भगतसिंह सहित इको क्लब के विद्यार्थियों ने पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Chandigarh News : नगर निगम की वित्तीय हालत का खामियाजा भुगत रहे हैं कर्मचारी*