पानीपत के हनुमान स्वरूप दिल्ली के रोहणी में लगाएंगे फेरी

0
395
Panipat News/On the demand of the people of Rohini many teams of Hanuman forms left from Panipat.
Panipat News/On the demand of the people of Rohini many teams of Hanuman forms left from Panipat.
  • रोहणी के लोगों की मांग पर पानीपत से हनुमान स्वरूपों की कई टीमें हुई रवाना
  • आप नेता एवं समाजसेवी राकेश चुघ ने किया हनुमान स्वरूपों की बस को रवाना
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर के हनुमान स्वरूपों की कई टीमें रविवार को दिल्ली के रोहणी के लिये रवाना हुई। हनुमान स्वरूपों की बस व 10 कारों के काफिले को तहसील कैंप के लोधी पार्क के पास से रविवार को आम आदमी पार्टी के जिला संगठन मंत्री एवं समाजसेवी राकेश चुघ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोहणी जाने वालो में श्री हनुमान स्वरूप पटेल नगर के सदस्य शामिल है।

 

Panipat News/On the demand of the people of Rohini many teams of Hanuman forms left from Panipat.
Panipat News/On the demand of the people of Rohini many teams of Hanuman forms left from Panipat.

घरों में फेरी लगवाने के लिए पानीपत से हनुमान स्वरूपों को बुलाया

वहीं राकेश चुघ ने बताया कि दिल्ली में पानीपत की तरह हनुमान स्वरूप नहीं है और रोहणी की कई संस्थाओं ने दशहरा पर्व पर अपने घरों में फेरी लगवाने के लिए पानीपत से हनुमान स्वरूपों को बुलाया है। इस मौके पर पार्षद रविंद्र भोला, जोनी चावला, हरीश काटपाल, आशु नारंग व दीपक बगा आदि मौजूद रहे। हनुमान स्वरूपों की एक बस व कारों के काफिले को पूजा अर्चना करके रोहणी के लिए रवाना किया गया।