पानीपत रिफाइनरी में ऑन-साइट सह ऑफ-साइट आपदा ड्रिल का आयोजन

0
166
Panipat News/On-site cum off-site disaster drill conducted at Panipat Refinery
Panipat News/On-site cum off-site disaster drill conducted at Panipat Refinery
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। विभिन्न आपातकालीन समन्वयकों, उनकी भूमिका, म्यूचुअल एड पार्टनर्स, जिला प्रशासन और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर पानीपत रिफाइनरी में आज औचक ऑनसाइट-सह-ऑफसाइट आपदा राहत पूर्वाभ्यास (ड्रिल) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।

ड्रिल का परिदृश्य इस प्रकार था

मंगलवार सुबह 10:01 बजे पानीपत रिफाइनरी की ओल्ड सल्फर रिकवरी यूनिट के एआरयू-21 में सल्फर (एच 2एस) का रिसाव हुआ था। लीकेज को नियंत्रित करने के प्रयास किए गए। हालांकि, रिसाव को नियंत्रित नहीं किया जा सका और लेवल-2 आपातकाल घोषित किया गया। इसके पश्चात जिला प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा गया।

किट उपयोगी साबित नहीं हुई

फायर अलार्म बजते ही मेन फायर स्टेशन एवं सेटेलाइट फायर स्टेशन से दमकल गाडियां साइट पर पहुँची और क्लोरिन गैस के रिसाव को रोकने के लिए क्लोरिन इमरजेंसी किट को लगाने की कोशिश करने लगी परंतु दरार बड़ी होने की वजह से किट उपयोगी साबित नहीं हुई। साथ ही साथ क्लोरिन गैस के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए हवा की दिशा में वॉटर कर्टन लगाए गए। वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम पानीपत ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। चूंकि सल्फर के रिसाव को नियंत्रित नहीं किया जा सका और आसपास के गांव प्रभावित हो रहे थे अत: सुबह 10.45 बजे इमरजेंसी लेवल-3 घोषित किया गया। एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता तुरंत प्रदान की गई। गांव के लोगों को सीआईएसएफ कॉलोनी में सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

योजना में और सुधार के लिए अवलोकनों की समीक्षा

पानीपत जिला प्रशासन की ओर से इस ड्रिल में वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम के अलावा राज कुमार बहुरिया-डीआरओ, विजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  कुलदीप बांगड़-डीपीआरओ,  दीपक पराशर-एपीआरओ, राम निवास-एसआई, बहोली थाना ने भाग लिया। इसके अलावा वीएम जोशी-वरि. कमांडेंट सीआईएसएफ़ ने भी इस आपदा ड्रिल में भाग लिया। ड्रिल के बाद सम्मेलन-कक्ष में एक डी-ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया, जहां आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए अवलोकनों की समीक्षा एमएल डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख, पीआरपीसी ने की। डहरिया ने जिला प्रशासन को बताया कि पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) की एक व्यापक आपातकालीन बचाव तैयारी योजना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुर्घटना की स्थिति में, सार्वजनिक जीवन, आसपास के पर्यावरण, रिफाइनरी कर्मचारियों और संपत्तियों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

आपदाओं से निपटने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए

उन्होंने आगे बताया कि पीआरपीसी में विभिन्न प्रकार के ड्रिल नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए पानीपत प्रशासन के साथ ग्रीन कॉरिडॉर बनाने पर भी चर्चा की गई। वीरेंद्र  सिंह ढुल ने एक बेहद पेशेवर तरीके एवं पूर्ण कुशलता से आयोजित उद्देश्यपूर्ण और सफल ड्रिल के लिए टीम पीआरपीसी को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि कि हमें  हमेशा इस तरह के आपदाओं से निपटने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।