1000 दिन पूरे होने पर पानीपत शहर विधायक विज ने जनता के सामने प्रस्तुत किया अपना रिपोर्ट कार्ड

0
246
Panipat News/On completion of 1000 days Panipat city MLA Vij presented his report card to the public
Panipat News/On completion of 1000 days Panipat city MLA Vij presented his report card to the public
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज के कार्यकाल के 1000 दिन पूरे होने पर विधायक विज ने शनिवार को अपने कार्यालय में जनता एवं मीडिया के समक्ष अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया एवं भविष्य में क्या कार्य होने हैं और क्या क्या कार्य अब तक हो चुके हैं, सब ब्यौरा दिया।

विकास कार्यों की रिपोर्ट

800 करोड़ का रैनीवेल प्रोजेक्ट
245 करोड़ से सड़क निर्माण – फ्लाई ओवर, अंडरपास और स्ट्रीट लाइट्स
122 करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम, कम्युनिटी हॉल का निर्माण
90 करोड़ की लागत से शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा
73 करोड़ की लागत से पेयजल, सीवरेज एवं जल निकासी
52 करोड़ की लागत से हाली पार्क का जीर्णोद्धार और शहर का सौंदर्यीकरण
46 करोड़ की लागत से फायर स्टेशन, शहर के लिए 8 दमकल वाहन
44 करोड़ की लागत से 28 एससी बस्तियों का जीर्णोद्धार
10 करोड़ की लागत से समाज कल्याण एवं शहर विकास के कार्य

नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा

विधायक विज ने कार्यो का ब्यौरा सौंपते हुए कहा कि कुछ काय पूर्ण हो चुके हैं और कुछ काम आने वाले समय में पूर्ण होंगे। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि शहर के पार्कों को और जगमग बनाने के लिए जल्द ही 100 टावर लाइट्स लगाने का कार्य किया जाएगा एवं पानीपत हेतु नए बस स्टैंड का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण होगा। विधायक विज ने कहा कि शहर का विकास करना उनकी प्राथमिकता है एवं उन्होंने जो भी चुनावी वादे किए थे उन्हें पूर्ण करने के लिए वह पूर्ण निष्ठा के साथ प्रयासरत हैं एवं जमीनी स्तर पर शहर को विकसित बनाना उनका सपना है|

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook