5 अगस्त को खंदरा गांव के संस्कृति पब्लिक स्कूल में होगा प्रथम जैवलिन डे सेलिब्रेट  

0
235
Panipat News/On August 5 the first Javelin Day will be celebrated at Sanskriti Public School in Khandra village.
Panipat News/On August 5 the first Javelin Day will be celebrated at Sanskriti Public School in Khandra village.
  • 14 से 20 साल के बच्चों के लिए होगी जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। नीरज चोपड़ा द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में इंटरनेशनल जेवलिन थ्रो गुलशन शर्मा और इंटरनेशनल हाई जंपर इंदर सिंह ने नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा को मोमेंटो भेंट कर बधाई दी और नीरज के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। 5 अगस्त को खंदरा में संस्कृति पब्लिक स्कूल में प्रथम जैवलिन डे सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया गया। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में अंडर 14,16,18, 20 के लड़के और लड़कियां भाग लेंगे, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर कर्मवीर चोपड़ाा, एथलेटिक्स कोच जितेंद्र जागलान, खेल प्रकोष्ठ के सलाहकार दीपक शर्मा भी मौजूद रहे।