Aaj Samaj (आज समाज), Omni Saint IAS Academy Panipat, पानीपत : सलार गंज गेट स्थित ओमनी सेंट आईएएस एकेडमी का 17 वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अंबाला के सिटी मजिस्ट्रेट मुकुंद कुमार ने शिरकत की। कार्यक्रम में एकेडमी के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुकुंद कुमार ने बताया कि मौजूदा समय में हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का दौर है इसलिए विद्यार्थी पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें तभी आगे बढ़े इसके अलावा परिश्रम को प्राथमिकता दें। इससे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
हमेशा बड़ा सोचे और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करें
ओमनीसेंट आईएएस एकेडमी के चेयरमैन एमके मोहित और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए कहा कि वह हमेशा बड़ा सोचे और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए खूब मेहनत करें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का आईएएस के प्रति काफी अच्छा रुझान है। इसलिए दृढ़ इच्छाशक्ति और एकाग्रता के साथ लक्ष्य पर ध्यान लगाएं। उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 16 वर्षों में बच्चों के अभिभावकों ने उन पर भरपूर भरोसा जताया है। जिसके चलते आज ओमनी सेंट आईएएस अकैडमी एक ऐसे मुकाम पर है जो लोगों के विश्वास का प्रतीक बन चुकी है।
- New York Times Report: पीएम मोदी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण उनका रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’
- Tesla CEO Elon Musk: जल्द भारत में होगी टेस्ला, सौर-पवन ऊर्जा की भी बेहतर संभावनाएं
- Jitan Ram Manjhi: बिहार के पूर्व सीएम व ‘हम’ संरक्षक एनडीए में शामिल
Connect With Us: Twitter Facebook