ओम योग प्राणायाम मंडल ने लगाए 40 पौधे

0
417
Om Yoga Pranayama Mandal planted 40 saplings

पानीपत। जनकपुरी पार्क, परलाद कॉलोनी में ओम योग प्राणायाम मंडल द्वारा 40 पौधे लगाए गए। ओम योग प्राणायाम मंडल ने हाल ही में एक सराहनीय पहल की है, जो पर्यावरण के संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी ताजी हवा और सुंदर वातावरण प्रदान करेगी। इस पहल का नेतृत्व दीपक जैन और मुनिंदर मुंजाल ने किया। इसकी जानकारी स्थानीय निवासी रितिका गर्ग ने दी। इस अवसर पर सुशीला गर्ग, मंजू मुंजाल, सिमरन, शशि जैन, मालिक, वीना ढींगरा, श्रेया बरेजा आदि मौजूद रहे और सभी ने मिलकर पौधारोपण किया।