आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय शिकायत निवारण कमेटी(डीएलजीसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी संबंधित कार्यकारी अभियंता औधोगिक क्षेत्र की सड़कों से संबंधित रिपोर्ट और निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटों की रिपोर्ट शुक्रवार तक प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पानीपत एक औद्योगिक और व्यावसायिक शहर है और औद्यागिक विकास हरियाणा सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।
किया गया कार्य धरातल पर भी नजर आना चाहिए
औद्योगिक विकास से ही लोगों को रोजगार के और अधिक अवसर भी मिलते हैं। इसलिए सभी अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दें वहीं शहर को स्वच्छ, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी समर्पित होकर एक टीम के रूप में कार्य करें और किया गया कार्य धरातल पर भी नजर आना चाहिए। जिला उद्योग केन्द्र की सहायक निदेशक क्षितिज कपूर ने इस बैठक का एजैण्डा प्रस्तुत किया और अनेक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया और औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए अनेक सुझाव भी उपायुक्त को दिए।
ऑनलाईन सिस्टम में जो समस्याएं हल हो गई हैं उन्हें हटाएं
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि सभी अधिकारी अपने ऑनलाईन सिस्टम में जो समस्याएं हल हो गई हैं उन्हें हटाएं। जो सम्भव नही उन्हें रिजैक्ट करें और यदि सुझाव देने हैं तो वो भी अंकित करें ताकि समस्याओं की सूची में दर्ज समस्याओं की संख्या को कम किया जा सके। इसलिए जिन समस्याओं का हल हो गया है उन्हें शीघ्रता से पोर्टल पर से हटा दिया जाए।
ये भी पढ़ें : सभी रोटेरियंस को पढ़ाया रोटरी के जनसेवा मिशन का पाठ
ये भी पढ़ें : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एमजीआईईपी के साथ करार
ये भी पढ़ें : शिवसेना का 56 वां स्थापना दिवस समागम 19 जून को लुधियाना में होगा आयोजित