- उच्च अधिकारियों के आदेशों की उड़ाई जा रही है सरेआम धज्जियां : स्वामी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अधिकारियों की मिलीभगत से सरेआम हो हुडा विभाग की जमीन पर कब्जा हो रहा है और शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह आरोप जोगेंद्र स्वामी पूर्व जिला पार्षद ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा 31 अगस्त 2022 को मुख्य प्रशासक पंचकूला और संपदा अधिकारी पानीपत को सेक्टर 13-17 बरसत रोड पर काफी हुडा विभाग की जमीन को अपने रिलीज भूमि में मिलाकर उसमें एससीओ बनाकर उसको लाखों रुपए गज के हिसाब से बेचा जा रहा है।
सीधे रूप से सरकार को करोड़ों का नुकसान
उन्होंने बताया कि इस जमीन में काफी हुडा विभाग द्वारा अधिग्रहित भूमि को भी मिला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी हैरानी का विषय तो यह है कि भूमि अर्जन अधिकारी रोहतक से मांगी गई सूचना के अनुसार खसरा नंबर 3799 कस्टोडियन भूमि है, जिसकी विभाग द्वारा कस्टोडियन को पेमेंट भी कर दी गई, लेकिन अर्जन अधिकारी और संपदा अधिकारी पानीपत द्वारा मिलीभगत करके इस खसरे को खत्म ही दिखा कर सीधे रूप से सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पर मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी द्वारा विभाग को सख्त आदेश देकर इस जगह की निशानदेही के आदेश दिए गए थे, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई निशानदेही नहीं की गई और बिल्डरों द्वारा खुले रूप से यहां पर एससीओ काटने का कार्य किया जा रहा है।
भ्रष्ट अधिकारियों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए
उन्होंने कहा कि पानीपत के अधिकारियों की मिलीभगत से हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी विभाग की जमीनों से कब्जा नहीं हटाया जा रहा। टोल प्लाजा के साथ विभाग की जमीन पर कार एजेंसियां बनाकर कब्जा किया हुआ है।
हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी इन्हें खाली नहीं कराया जा रहा। इसके साथ साथ बरसत रोड, आर्य नगर और जीटी रोड पर भी एचएसवीपी की कई एकड़ जमीन पर अधिकारियों की मिलीभगत से कब्जे किए हुए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इन अवैध कब्जों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और इसमें शामिल भ्रष्ट अधिकारियों पर अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।