परीक्षाओं को नकल रहित बनाने के लिए बच्चों को शपथ दिलवाई

0
421
Panipat News/Oath was administered to the children to make the examinations cheating-free.
Panipat News/Oath was administered to the children to make the examinations cheating-free.
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल में परीक्षाएं आरंभ होने से पहले बच्चों से शपथ दिलवाई के सभी बच्चे नकल नहीं करेंगे। इमानदारी और लगन से अपनी परीक्षाएं देंगे। स्कूल प्रिंसिपल राजेंद्र सिंह शास्त्री ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि बच्चे आत्मनिर्भर बनकर परीक्षा देंगे  किसी प्रकार की भी गलत सहायता परीक्षा में ना ही लेंगे और ना किसी की सहायता करेंगे और साथ ही बच्चों को यह समझाया कि नकल से बच्चा कभी भी कामयाब नहीं हो सकता कामयाबी के लिए अपनी मेहनत पर ही निर्भर रहना पड़ेगा और परीक्षाओं के लिए स्कूल भी तैयारी कर रहा है और बच्चों की सफल परीक्षा करवाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।