आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में एनएसएस, एनसीसी यूनिट और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज प्रांगण में सड़क सुरक्षा महाअभियान के अंतर्गत “सड़क सुरक्षा” के नियमों पर शपथ दिलवाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चलाने के दौरान जान का जोखिम कम करने और यातायात के नियमों का पालन के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस अभियान के अंतर्गत लेफ्टिनेंट राजेश कुमार के द्वारा विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलवाई गई, जिसमें उन्होंने यह कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, कभी भी शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें इत्यादि।
स्वयं के साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए
उप-प्राचार्य प्रो. पीके नरूला ने कहा कि हमें यातायात चलाते समय स्वयं के साथ-साथ दूसरों का भी ध्यान रखना चाहिए। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस जैसी गाड़ियों को हमें पहले आगे जाने का रास्ता देना चाहिए। एनएसएस अधिकारी डॉ. जोगेश ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हमें पूरे भारत में सड़क सुरक्षा से जुड़ी कमियों को सामने लाने के साथ ही इसके समाधान की राह खोजने का प्रयास करना चाहिए। लोग सुरक्षित सफर तय कर सके इसके लिए जन सामान्य को भी जागरूक करने की कोशिश करनी चाहिए। इस अभियान को सफल बनाने में प्रो. नीतू और प्रोफेसर रितु ने अहम भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ें :सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई है
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये