आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि 20 मार्च से लेकर 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसमें 3 मुख्य विषयों पर गतिविधियां की जाएगी। कार्यक्रम के तहत मोटा अनाज का प्रचार-प्रसार के अलावा स्वस्थ बालक स्पर्धा का आयोजन ओर सक्षम आंगनबाड़ी के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के दौरान 0-6 वर्ष के बच्चों का वजन व उसकी लंबाई नापी जाएगी ताकि कुपोषित बच्चों का आंकलन करके उन्हें कुपोषण से बाहर निकाला जा सके। कार्यक्रम अधिकारी अपने जिले के 10 गांव चिन्हित करेंगी, जिसमें कुपोषण स्तर अधिक है उनके लिए रणनीति तैयार करेंगी।
यह भी पढ़ें : मरीजों को बांटे फल
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने थपथपाई कैथल भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश गर्ग नौच की पीठ
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने नहीं भाजपा नेताओं ने देश की छवि धूमिल की : कुमारी शैलजा