आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी महाविद्यालय में एनएसएस यूनिट द्वारा स्पेशल कैंप के छठे दिन का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेवकों को योगा और मेडिटेशन करवाया गया। स्वयंसेवकों द्वारा गांव खोतपुरा में पराली अवशेष प्रबंधन पर रैली भी निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने “हवा नहीं जो शुद्ध मिलेगी कैसे फिर से सांस चलेगी” अनेक नारे लगाए। रैली के पश्चात स्वयंसेवकों में घर-घर जाकर गांव के लोगों को यह समझाया कि उन्हें खेतों में पराली नहीं जलाने चाहिए पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ता है और उसमें हर्ट संबंधी अनेक बीमारियां होती हैं।
हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया
उसके पश्चात वहीं गांव खोतपुरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जिसमें डॉक्टरों ने स्वयंसेवकों के ब्लड टेस्ट किए, बीपी और शुगर भी चेक किया गया। सायं कालीन सत्र में प्रोफेसर रितु भारद्वाज के द्वारा स्वयंसेवकों को फर्स्ट एड ट्रेनिंग दी गई जिसमें उन्होंने यह कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को हार्ट अटैक आ जाता है या एक्सीडेंट हो जाता है तो तुरंत हमें उसको बचाने के लिए क्या करना चाहिए। सायंकालीन सत्र में ही प्रो. सुरेंद्र कुमार के द्वारा स्वयं सेवकों को बैडमिंटन खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। उन्होंने यह बताया कि खेलकूद आज के समय में सभी के लिए बहुत जरूरी है जिससे उनका शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर डॉ जोगेश, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।