Panipat News आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई ने किया मतदान जागरूकता रैली का आयोजन

0
8
NSS unit of Arya College took out voting awareness rally
NSS unit of Arya College took out voting awareness rally

पानीपत। आर्य कॉलेज मे गुरुवार को एनएसएस इकाई द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान जागरूकता रैली एवं मेरा वोट-मेरा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत महाविद्यालय मे विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा स्वीप कार्यक्रम मे मतदान जागरूकता अभियान एवं एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत महाविद्यालय के प्रांगण मे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता पोस्टर मैकिंग, स्लोगन राइटिंग, अनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया की लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए हमारा एक-एक वोट मूल्यवान होता है। मतदान करना सबका सर्वाधिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि विभिन्न माध्यमों से लोगों को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा की सभी विद्यार्थियों की इसी तरह से हमेशा राष्ट्रहित के कार्यों के लिए अग्रसर रहना चाहिए। इस मौके पर कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि मतदान जागरूकता को लेकर स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। वहीं डॉ. मनीषा ढुढेजा ने कहा कि इस मौके पर युवाओ ने इसे अपने आवासीय क्षेत्र मे भी ज़ारी रखने का संकल्प लिया।