Panipat News पाइट में एनएसएस टीम ने ”मां के नाम” लगाए पौधे

0
121
NSS team planted saplings in the name of mother in Pite
पानीपत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पर्यावरण संरक्षण मुहिम में समालखा स्थित पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्‍नॉलोजी ने भी साथ दिया। पाइट की एनएसएस टीम ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में भाग लेते कॉलेज में सैकड़ों पौधे रोपे। छात्र-छात्राओं को भी पौधे सौंपे। अभियान का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन हरिओम तायल ने किया। दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय से डॉ.वरुण गुलाटी ने अध्यक्षता की। पाइट के वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, डीन डॉ.बीबी शर्मा, साइबर सिक्‍योरिटी विभाग अध्यक्ष डॉ.शक्ति अरोड़ा, टेक्सटाइल विभाग अध्यक्ष डॉ.सुदर्शन धमीजा, एनएसएस अधिकारी गौतम अरोड़ा, प्रदीप कुमार ने बच्‍चों के साथ पौधे लगाए। राकेश तायल ने कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही इनका संरक्षण भी करें। ताकि ये पौधे वृक्ष बन सकें। सभी के सहयोग से ही पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा।