आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। केयूके के आरके सदन में 24 सितंबर को एनएसएस डे सेलिब्रेट किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा रहे। आर्य कॉलेज के एनएसएस विभाग के प्रो.विवेक गुप्ता व एनएसएस की अवनीत, हिमांशी, अंकिता और मानसी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व नव-नियुक्त एनएसएस संयोजक डॉ.आनंद व डिप्टी एनएसएस संयोजक डॉ. नीरज बातिश ने आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई को वर्ष 2021-2022 में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए विशेष रूप से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई पिछले 5 सालों ‌से लगातार सर्वश्रेष्ठ रही

कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनएसएस के माध्यम से चरित्रवान नागरिकों का निर्माण होता है जो राष्ट्र को तेजस्वी और ऊर्जावान बनाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। प्रो.विवेक गुप्ता ने बताया कि अंकिता, हिमांशी, अवनीत और मांशी द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुति की गई, जिसकी सबने सराहना की। आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई पिछले 5 सालों ‌से लगातार सर्वश्रेष्ठ एनएसएस इकाई रही है, इसके लिए प्रो.विवेक गुप्ता को बेस्ट प्रोग्राम अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। सभी कैंडिडेट को मेडल व सर्टिफिकेट भी दिए गए।