इग्नू में अब 27 तक ले सकते दाखिला : डॉ. धर्मपाल

0
261
Panipat news/Now you can take admission in IGNOU till 27: Dr. Dharampal
Panipat news/Now you can take admission in IGNOU till 27: Dr. Dharampal

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। इग्नू के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सत्र जुलाई 2022 में विभिन्न संकाय में दाखिला लेने वाले इच्छुक छात्र छात्रा अब 27 अक्तूबर तक दाखिला करा सकते हैं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ. धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले 20 अक्तूबर तक ही दाखिला कराने की तिथि निर्धारित थी, लेकिन छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दाखिलों की तिथि बढ़ाकर अब 27 अक्तूबर कर दी गई है।

 

इन विषयों में ले सकते हैं दाखिला

स्नातकोत्तर में वाणिज्य, अंग्रेजी, हिन्दी, ज्योतिष, राजनीति विज्ञान, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, गांधी एवं शांति अध्ययन, ग्रामीण विकास एवं अनुवाद अध्ययन में दाखिला लिया जा सकता है। इग्नू द्वारा संचालित च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के अन्तर्गत दाखिलों के इच्छुक छात्र-छात्रा स्नातक कला, विज्ञान, वाणिज्य सामान्य के अतिरिक्त पर्यटन अध्ययन में स्नातक एवं स्नातक कला प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अन्तर्गत अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अंग्रेजी, हिन्दी आदि में दाखिला ले सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook