Sparsh Portal : अब स्पर्श पोर्टल के माध्यम से होगा पूर्व सैनिकों की पेंशन का वितरण :  कर्नल चांद सरोहा

0
245
Panipat News/Now the pension of ex-servicemen will be distributed through Sparsh portal
Panipat News/Now the pension of ex-servicemen will be distributed through Sparsh portal

Aaj Samaj (आज समाज), Sparsh Portal,पानीपत :

जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल चांद सरोहा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैन्य क्षेत्र से जुड़े सभी पेंशनर्स की पेंशन की स्वीकृति तथा वितरण अब ऑनलाइन स्पर्श पोर्टल यानी सिस्टम फॉर पैंशन एडमिनिस्ट्रेशन रक्षा के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि स्पर्श प्रणाली पर पेंशन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए यह पोर्टल सरल तरीके से काम करेगा। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4717 जिनमें 3642 पूर्व सैनिक तथा 1075 मृतक सैनिकों की विधवा महिलाएं पेंशनर्स हैं। इन सभी को अब स्पर्श पोर्टल के माध्यम से ही पेंशन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि स्पर्श मिलाप कार्यक्रम के दौरान सभी पेंशनर्स को स्पर्श पोर्टल के संचालन, इसमें विवरण भरने और इसके फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दे दी गई है। अभी तक जिले में  70 प्रतिशत पेंशनर्स का स्पर्श पोर्टल  पर पंजीकरण हो सका है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल के शुरू होने पश्चात पेंशनर्स के खाते में कम समय में ही सीधा पैसा पहुंच जाएगा।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Special Interesting Classes:1 जून से 31 जुलाई तक बाल भवन में लगेंगी विशेष रूचिकर कक्षाएं

यह भी पढ़ें : Dead Body: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Connect With Us: Twitter Facebook