नहर में नहाने वालों पर अब होगी सख्त कार्रवाई

0
258
Panipat News/Now strict action will be taken against those who take bath in the canal
Panipat News/Now strict action will be taken against those who take bath in the canal
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से नहर, रजबाहों पर नहाने या कपड़े धोने पर धारा 144 लागू की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से नहाने पर रोक लगाने के उपरातं भी कुछ नहरों में नहाते या कपड़े धोते नजर आ रहें हैं। जिसके फलस्वरूप हर दिन नहरों में नहाने या कपडें़ धोने वालों की डुबने जैसी घटनाएं घट रही है। जिला प्रशासन  की तरफ से प्रतिबंध होने पर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहें है। उन्होंने कहा कि अब नहर या रजबाहों में नहानेे या कपड़े धोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। पुलिस द्वारा नहरों, रजबाहों के आसपास लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन