पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए 19 अक्टूबर तक दाखिल होंगे नामांकन

0
371
Supervisor and duty magistrate deployed for conducting elections

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने में अब केवल एक दिन का समय शेष रह गया है। डीसी सुशील सारवान ने नामांकन प्रक्रिया को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिला में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया बुधवार 19 अक्टूबर तक जारी रहेगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रात:10 से दोपहर बाद तीन बजे तक जिला परिषद सदस्यों के लिए लघु सचिवालय पानीपत, पंचायत समिति सदस्यों के लिए जिला के सभी खण्ड मुख्यालय पर, पंच-सरपंच के लिए पंचायत स्तर पर नामांकन लिए जा रहे हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए लघु सचिवालय व खण्ड मुख्यालय पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए है।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook