![Panipat News/No vision was found in the budget to deal with wild inflation rising unemployment:Omveer Singh Panwar Panipat News/No vision was found in the budget to deal with wild inflation rising unemployment:Omveer Singh Panwar](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230202-WA0004-696x868.jpg)
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। केंद्र की भाजपा की मोदी सरकार का बजट में बेतहाशा महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी से निपटने को लेकर कोई विजन नहीं मिला। किसान और गरीब वर्ग के लिए भी बजट में कुछ नहीं है। ग्रामीण क्षेत्र को लेकर भी बजट खाली हाथ है। उक्त बातें मोदी सरकार की भाजपा सरकार द्वारा आज किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कही। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बजट जनता का भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है।
केवल चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट
कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि भाजपा सरकार का ये केवल चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं। इस बजट में भयंकर बेरोज़गारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की है ओमवीर सिंह पंवार ने कहा कि यह बजट महंगाई को बढ़ाने वाला है और इस बजट में हरियाणा के लिए तो कुछ भी नही है। पंवार ने कहा कि बजट में कुछ चीजें अच्छी है, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं है। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : पिछले 75 सालों के मुकाबले सबसे बेहतर बजट होगा साबित
ये भी पढ़ें :बच्चों को शाम की भूख मिटाने के लिए दें भाकरी पिज़्ज़ा, एकदम नई रेसिपी
ये भी पढ़ें :राजकीय मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook