- ब्रह्माकुमारीज के हुडा सेक्टर-12 स्थित, ओम शांति भवन में ‘वाह जिंदगी वाह’ विषय पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ब्रह्माकुमारीज के हुडा सेक्टर-12 स्थित, ओम शांति भवन में ‘वाह जिंदगी वाह’ विषय पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ से पहुंची बीके माधुरी ने प्रथम दिवस के विषय ‘सकारात्मक चिंतन की कला’ पर सुनाया।
विचारों को सकारात्मक बनाए रखना बहुत जरूरी
अपने विषय को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, अपने विचारों को सकारात्मक बनाए रखना बहुत जरूरी है। जीवन में कई ऐसे मोड़ आएंगे, जहां आप खुद को हारा हुआ महसूस करेंगे, अगर उस क्षण को आपने जीत लिया तो फिर कभी जीवन में आपको हार का मुंह नहीं देखना पड़ेगा। बीके माधुरी बहन ने आगे कहा कि कर्मों की गति बहुत गुह्य है। अगर हम एक अच्छा बीज बोते हैं तो हजार मीठे फल प्राप्त होते हैं और अगर बीज गलत होगा तो हजार कड़वे फल हमारी झोली में आ गिरेंगे।
21 नवम्बर तक चलेगा कार्यक्रम
कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए ओम शांति भवन की संचालिका बीके सुनीता बहन ने कहा कि 19, 20 और 21 नवम्बर तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम अपने गृहस्थ जीवन में महापरिवर्तन लाने का एक सुनहरा अवसर है। बहन जी ने आगे बताया कि तीनों ही दिन सुबह-शाम दो सत्रों में कार्यक्रम चलेगा। कार्यक्रम का समय रहेगा 7:00 से 8:00 बजे (सुबह और शाम)। हर दिन एक नए विषय पर वक्तव्य चलेगा। जैसे पहले दिन का विषय रहेगा सकारात्मक चिंतन की कला, दूसरे दिन संबंधों की मधुरता और तीसरे दिन फॉरएवर हैप्पी मूड। साथ ही राजयोग के माध्यम से परमात्मा को याद करने की सहज विधि भी सिखाई जाएगी।
कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतयः निशुल्क
इन सभी सत्रों में बतौर मुख्य वक्ता रहेंगी राजयोग प्रशिक्षिका और मोटिवेशनल ट्रेनर बीके माधुरी बहन।
ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतयः निशुल्क रहेगा। सुबह और शाम 2 सत्रों में कार्यक्रम रखने की वजह बताते हुए बीके बहन ने कहा कि जो व्यक्ति घरेलू कार्यों की वजह से सुबह नही आ सकते, वह शाम को अपने कार्य व्यवहार से निवृत होकर इस कार्यक्रम का लाभ ले सकेंगे।
खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं खुद के लिए समय निकालें
कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी बीके सरला बहन ने शहरवासियों को आह्वान करते हुए कहा कि भागदौड़ भरे जीवन मे अगर खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो सिर्फ 3 दिन के लिए समय निकालकर कार्यक्रम में जरूर पहुंचे।
ये भी पढ़ें : खालसा कॉलेज में 53वां कॉलेज स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर