रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं : एएसपी विजय सिंह

0
262
Panipat News/No donation in life is bigger than blood donation: ASP Vijay Singh
Panipat News/No donation in life is bigger than blood donation: ASP Vijay Singh
  • पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
  • पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया और अपने स्वास्थय की जांच भी करवाई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। एसपी शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाईन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने 37 युनिट रक्तदान कर एकत्रित किया और अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवाई। शिविर में एएसपी विजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने रक्तदान करने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी इस प्रकार के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

रक्तदान मानवता की सच्ची भावना को दर्शाता है

उन्होंने कहा रक्तदान मानवता की सच्ची भावना को दर्शाता है, रक्तदान जीवन दान है, किसी के द्वारा भी किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही नए जोश का भी संचार होता है। एएसपी विजय सिंह ने रक्तदान शिविर का सफल आयोजन करने पर जिला पुलिस विभाग में तैनात फार्मासिस्ट देवेंद्र सिंह की सराहना की। इस दौरान पानीपत रेडक्रास इंचार्ज डॉक्टर पूजा सिंघल व उनकी टीम,  निफा के अध्यक्ष एडवोकेट यशपाल भारद्वाज, एडवोकेट संदीप कोशिक, अनुराधा गर्ग व जिला पुलिस में तैनात विभिन्न पुलिसकर्मी मौजूद रहे।