Aaj Samaj (आज समाज),Nitin Rawal Gets Selected in The Indian Kabaddi Team,पानीपत : साउथ कोरिया के बुसान में होने वाले 11वें एशियन चैंपियनशिप के लिए भारत की अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टीम में गाँव बापौली के नितिन रावल की बुधवार शाम हुई सिलेक्शन से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। सभी परिजन, शुभचिंतक एवं क्षेत्रवासियों ने इस अवसर पर नितिन को बधाई एवं शुभकामनायें दी। नितिन रावल के पिता बलबीर रावल ने भी बेटे को फोन कर आशीर्वाद दिया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विधु रावल ने भी परिवार को बधाई दी तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि अपने ज़ोरदार खेल से नितिन रावल अपने परिवार, गाँव और देश का नाम रोशन करे। इस अवसर पर नितिन रावल के चाचा प्रमोद रावल तथा भाई सोनू पहलवान ने भी इस ख़ुशी के अवसर पर अपनी प्रसन्नता ज़ाहिर की।
यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि
यह भी पढ़ें : 24 May Covid Update: देश में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले, 6 मरीजों की मौत