- वर्ष 2018 व 19 में करोड़ों रूपये की खरीददारी की थी निरंकारी श्रद्धालुओं ने
- स्टाल लगाने के लिए किराए पर जगह के लिए आठ से पचास हजार रूपये तक दे रहे व्यापारी
- लाईटिंग से जगमग हुआ निरंकारी आध्यात्मिक स्थल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(समालखा)। 75वें संत निरंकारी समागम को लेकर भोड़वाल माजरी स्थित आध्यात्मिक स्थल पर श्रद्धालु आए दिन पहुंच रहे हैं। वहीं जो श्रद्धालु पहले आ चुके हैं वो भी समालखा शहर की मार्किट घूम रहे लेकिन अभी उनके द्वारा खरीददारी शुरू नहीं की गई है। दुकानदारों को उम्मीद है कि वर्ष 2018 व 19 में निरंकारी श्रद्धालुओं ने करोड़ों रूपये की खरीददारी की थी और इस बार भी निरंकारी श्रद्धालुओं के कारण स्थानीय दुकानदारों को दोबारा से दिवाली मनाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आध्यात्मिक स्थल को लाईटिँग से सजाया गया है। लाखों बल्बों के साथ ही लडिय़ां भी लगाई गई हैं। जिससे मनभावन नजारा दिखाई देता है।
समागम 5 दिनों तक चलेगा
उल्लेखनीय है कि इस बार 75वां निरंकारी संत समागम 16 नवम्बर को होने जा रहा है। यह समागम 5 दिनों तक चलेगा। जबकि वर्ष 2018 व 19 में हुए समागम 3 दिन तक चले थे। उसके बाद दो वर्ष कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण केवल वर्चुअली समागम ही हो सके। इस बार 5 दिन तक समागम होने तथा लॉकडाउन के कारण दो वर्ष तक आध्यात्मिक स्थल समागम नहीं होने के कारण दुकानदारों को उम्मीद है कि गत वर्षों से भी अधिक की संख्या में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। जो समागम में माता सुदीक्षा का आशीर्वाद तो लेंगे ही साथ ही समालखा शहर में पांच दिनों के दौरान जमकर खरीदारी भी करेंगे।
बुक होने लगी स्टॉल की जगह, दुकानदारों ने भरा माल
समागम को लेकर स्थानीय दुकानदारों सहित बाहर के व्यापारियों द्वारा भी स्थानीय रेलवे रोड सहित निरंकारी आध्यात्मिक स्थल के पास स्टॉल के लिए जगह बुक की जा रही हैं। समालखा बाजार में भी लोगों द्वारा एक सप्ताह से लेकर एक महीने के लिए दुकान व स्टॉल लगाने की जगह किराए पर ली जा रही है। बताया तो यह जा रहा है कि पांच दिन के लिए आठ से 10 हजार रूपये लिए जा रहे हैं। जबकि बड़ी जगह के लिए व्यापारी बीस से पचास हजार देने को तैयार हैं। इसके अतिरिक्त निरंकारी समागम स्थल के पास भी स्टाल लगाने के लिए जगह किराए पर दी जा रही है। समागम स्थल के गेट संख्या 3 के सामने 12 हजार रूपये तथा राईस मिल से पचास मीटर पहले जीटी रोड की तरफ 7-9 हजार रूपये किराए पर आप स्टाल लगाकर सामान बेच सकते हैं।
आध्यात्मिक स्थल पर मनमोहक लाईटिंग
वहीं आध्यात्मिक स्थल पर समागम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। हजारों सेवादार तैयारियों में निस्वार्थ भाव से जुड़े हुए हैं। महिलाएं, पुरूष, युवा हर कोई इस सेवा में भागीदार बन रहा है। ज्यो-ज्यों समागम की तिथि नजदीग आ रही है वैसे ही तैयारियां भी अपने पूर्णता की तरफ बढ़ रही हैं। समागम स्थल पर लाखों बल्बों व लडिय़ों के साथ रोशनी की मनभावन छट देखने को मिल रही है। जबकि अभी लाईटिंग पूरी तरह से नहीं हो पाई है। बताया तो यह जा रहा है कि समागम से पहले आध्यात्मिक स्थल पर लाईटिंग की व्यवस्था ऐसी होगी कि रात में भी दिन सा मनमोहक नजारा होगा।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम