गोद लिए गांव पट्टीकल्याणा में निरंकारी मिशन ने लगाया स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर

0
312
Panipat News/Nirankari Mission organizes health and eye checkup camp
Panipat News/Nirankari Mission organizes health and eye checkup camp
आज समाज डिजिटल , Panipat News :
पानीपत। संत निरंकारी मिशन द्वारा गोद लिए हुए गांव पट्टीकल्याणा की प्राथमिक पाठशाला में संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा की देखरेख में नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ करनाल से सांसद संजय भाटिया की धर्मपत्नी अंजू भाटिया, बीडीपीओ रीतू लाठर द्वारा किया गया। जिसमें पट्टीकल्याणा सहित आसपास के क्षेत्रों से आए हुए लगभग 450 लोगों ने जाँच करवाई। इसके अतिरिक्त 300 जरूरतमंदो को मिशन द्वारा नि:शुल्क चश्मों का वितरण भी किया गया।

वर्ष 2017 में 3 गांवो को गोद लिया

अंजू भाटिया ने कहा कि मिशन सदैव ही मानवता के कल्याण हेतु अपनी सेवाओं को प्रदान करता रहा है। गांवों के जीवन स्तर को बढ़ाने हेतु भी मिशन द्वारा समय समय पर कई कार्य किए गए जिनमें स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण जैसे कल्याणकारी कार्य मुख्यत: है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2017 में 3 गांवो को गोद लिया गया जिसमें उनकी जरूरत अनुसार अनेक कार्य एवं सुधार किए गए। जैसे, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण जिसमें 1,00,000 से भी अधिक पौधे रोपित किए गए। विद्यालय, अस्पताल, डिस्पेंसरी का रख रखाव एंव उनकी स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है।

निरंकारी बाबा हरदेव सिंह स्टेडियम का भी निर्माण कराया गया

इसके अतिरिक्त समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन, वननेस वन परियोजना, सिलाई एवं कढ़ाई केंद्र, पुस्तकालय, निशुल्क कोचिंग कक्षाएं खुलवाई गई। साथ ही युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्सिाहित करने हेतु निरंकारी बाबा हरदेव सिंह स्टेडियम का भी निर्माण कराया गया। मिशन द्वारा समय-समय पर गाँवों के तालाबों की खुदाई एवं सफाई भी की जाती है, जिसमें जल निकासी एवं जल संचयन, पार्को और शौचालयों की स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल से विनोद वोहरा, नरेन्द्र सिंह, ओपी निरंकारी, जीपी चड्ढा सहित गणमान्य उपस्थित रहे।