आर्य कॉलेज के नौ विद्यार्थी केयूके की मेरिट सूची में

0
354
Panipat News/Nine students of Arya College in the merit list of KUK
Panipat News/Nine students of Arya College in the merit list of KUK
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शुक्रवार को केयूके ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज के नौ विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरिट सूची में स्थान बनाया व महाविद्यालय का नाम रोशन किया। शुक्रवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरीट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों का कालेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास अवसर पर बधाई दी।

 

Panipat News/Nine students of Arya College in the merit list of KUK
Panipat News/Nine students of Arya College in the merit list of KUK
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को केयूके ने बीए अर्थशास्त्र ऑनर्स के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा काजल ने 350 अंक लेकर केयूके की टॉप टेन की सूची में पांचवां स्थान, छात्रा नैंसी ने 348 अंक लेकर छठा स्थान, छात्रा लीना ने 346 अंक लेकर आठवां स्थान व आकांक्षा ने 342 अंक लेकर मेरिट सूची में दसवां हासिल किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अंजली, प्रीति, संदीप, अंकिता व रीतिका देवी ने भी मेरिट सूची में स्थान बनाया। उन्होंने बताया की गत सप्ताह भी कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए थे जिसमें आर्य कॉलेज के लगभग 25 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया था। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, प्रो. उमेद सिंह, डॉ. रजनी शर्मा व प्राध्यापिका अंजू मलिक समेत कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन