अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

0
151
Panipat News/Night Domination Campaign
Panipat News/Night Domination Campaign
  • रात्रि में चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की विशेष नजर
  • 40 स्थानों पर नाकाबंदी कर 1140 वाहनों को चेक कर 19 वाहनों के किए चालान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल आईपीएस के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक स्पेशल चेकिंग “नाइट डोमिनेशन” अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला पुलिस द्वारा 40 स्थानों पर स्थाई व अस्थाई रूप से नाकाबंदी कर आने जाने वाले संद्विग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच की।

पार्टी विभिन्न स्थानों पर नाइट डोमिनेशन के दौरान गश्त करती रही

साथ ही 42 पेट्रोलिंग पार्टी व 30 पैदल गश्त पार्टी विभिन्न स्थानों पर नाइट डोमिनेशन के दौरान गश्त करती रही।
सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना, चौकी इंचार्ज व थाना/चौकी में तैनात फोर्स अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्त, पैदल गश्त व नाकाबंदी के दौरान मौजूद रही। बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुश्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया। बस अड्डा, धर्मशालाओं, होटलों, बाजार इत्यादी स्थानों की भी चेकिंग की गई।

 

 

Panipat News/Night Domination Campaign
Panipat News/Night Domination Campaign

19 वाहनों के चालान किए

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा 152 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चेक करने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर कुल 1140 वाहनों को चेक किया गया। नियमों की उल्लंघना करते पाए जाने पर 19 वाहनों के चालान किए गए एवं 40 अजनबियों के पर्चा अजनबी भी जारी किए गए। वहीं सीआईए-वन की टीम ने सेक्टर 13- 17 में एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि नाइट डोमिनेशन अभियान का उद्देश्य रात में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा आपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है।