Aaj Samaj, (आज समाज),NFL distributed educational materials to children, पानीपत : नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एन एफ एल) ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए शुक्रवार को सरकारी स्कूलों के बच्चों को स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री वितरित की। कंपनी की ‘बैक टू स्कूल’ सी एस आर परियोजना के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक बाल विद्यालय, छावला (नजफगढ़) नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अतुल बी. पाटिल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएफएल के कर कमलों से छात्रों को शैक्षिक किट वितरित कर परियोजना का शुभारंभ किया गया।
परियोजना का कार्यान्वयन अरुणा किशोर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है
इस अवसर पर दिनेश सूद, कार्यकारी निदेशक (मा.सं). एनएफएल सविता दराल, उप निदेशक, शिक्षा विभाग, दिल्ली सरकार, संजीव रणदेव, उप महाप्रबंधक (कॉरपोरेट संचार एवं मानव संसाधन) एवं एनएफएल के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। इस परियोजना के अंतर्गत दिल्ली के कुल 6 सरकारी स्कूलों में 1580 लाभार्थी छात्रों को आवश्यक शैक्षिक
सामग्री प्रदान की जा रही है। उपरोक्त परियोजना का कार्यान्वयन अरुणा किशोर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। परियोजना का मूल उद्देश्य सरकारी स्कूलों के छात्रों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध करवा कर स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें : Mahant Karmjit Singh प्रकाश सिंह बादल के निधन से भारतीय राजनीति को हुई अपूर्णीय क्षति : महंत कर्मजीत सिंह
यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए