आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने वर्ष 2022-23 के दौरान अपने प्लांट में 122 प्रतिशत की ऐतिहासिक उत्पादन क्षमता का उपयोग करते हुए 39.35 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले साल यह आंकड़ा 35.23 लाख मीट्रिक टन था। इस के साथ ही कंपनी ने औद्योगिक उत्पादों सहित सभी अन्य उत्पादों का भी रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री की है। यूरिया का रिकॉर्ड उत्पादन सभी संयंत्रों में अब तक की सबसे कम ऊर्जा खपत के साथ हासिल किया गया है, जिससे यूरिया के उत्पादन की लागत को कम रखने में मदद मिली है।
नया रिकॉर्ड पिछले वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है
बिक्री के मोर्चे पर, कंपनी ने 66.72 लाख मीट्रिक टन की कुल उर्वरक बिक्री दर्ज की है, जो कंपनी का अब तक का सबसे अच्छा बिक्री प्रदर्शन रहा है। इसमें 53.70 लाख मीट्रिक टन यूरिया की रिकॉर्ड बिक्री भी शामिल है। यूरिया के अलावा अन्य उर्वरकों (आयातित) की बिक्री के मामले में एनएफएल ने 10 लाख मीट्रिक टन का आंकड़ा पहली बार पार किया है। कंपनी ने कृषि रसायनों के क्षेत्र में भी 89 करोड़ रुपये की विक्री कर एक नए स्तर को छुआ है। औद्योगिक उत्पादों के मोर्चे पर, कंपनी ने अब तक की सर्वाधिक 974 करोड़ रुपए की बिक्री कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है।