नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल की आत्महत्या

0
328
Panipat News/Newly married woman commits suicide 
Panipat News/Newly married woman commits suicide 
  • करवाचौथ वाले दिन घर से भागकर किया था प्रेम विवाह
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के आजाद नगर में एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, थी ऐसे करते देख पति की नजर पत्नी पर पड़ी तो बिना किसी देरी के वह उसे पास के ही एक नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचा, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतका के परिजन बिहार से पानीपत पहुंचे। उनके व पति के बयानों के आधार पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

एक निजी अस्पताल में काम करने के दौरान बढ़ी थी नजदीकियां

मृतका के भाई शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से बिहार के मूंगेर जिले से है। वह अपनी मां और बहन शालिनी (22) के साथ पानीपत के आजाद नगर में किराए के मकान में रहता है। उसकी बहन शालिनी असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में पिछले करीब एक साल से काम करती थी। जहां उसकी पहचान लैब में काम करने वाले युवक अमन निवासी गांव वेसर, मतलौडा, जिला पानीपत के साथ हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई। दोनों ने अपने-अपने घर पर शादी की बात की थी। मगर, दोनों परिवार इस बात के खिलाफ थे। पिछले करीब एक माह पहले शालिनी ने अस्पताल से नौकरी छोड़ दी थी। 20 दिन पहले अमन ने भी अस्पताल जाना छोड़ दिया था।

मृतका ने छोड़ा सुसाइड नोट, किसी का दोष नहीं 

मृतका शालिनी ने सुसाइड नोट में लिखा कि दोनों ने करवा चौथ के दिन घर से भाग कर कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद दोनों ने आजाद नगर में ही किराए पर कमरा लिया था। यहां दोनों अकेले रह रहे थे। मगर, लड़का पक्ष इस शादी के ज्यादा खिलाफ था। हालांकि खुश लड़की के परिवार वाले भी नहीं थे। वह आत्महत्या कर रही है, इसमें न ही दोनों परिवार की कोई जिम्मेदारी है और न ही उसके पति अमन का कोई दोष है। इसलिए किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook