पानीपत(बापौली)। जिला भाजपा प्रत्येक गांव में पात्र लोगों के लिए कैंप लगाएगी, जिसमें जिन लोगों का नाम सूची में आया होगा। उनके आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाए जाएंगे। यह शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने डाडोला गांव ताजपुर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अर्चना ने कहा भाजपा अंतोदय के आधार पर काम करती है पंक्ति के सबसे अंतिम व्यक्ति के लिए उत्थान के लिए संकल्पित है। भाजपा सरकार की सभी नीतियां अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हितों के लिए उन्होंने कहा आयुष्मान भारत योजना वह चिरायु योजना उसी अंतोदय के सिद्धांत के अनुरूप हैं। आयुष्मान कार्ड बनने से गरीब आदमी अपने परिवार के इलाज की चिंता से मुक्त होगा।
पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हर संभव प्रयास करें
उन्होंने सभी पंचों व सरपंचों से आग्रह किया। पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हर संभव प्रयास करें, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे ना। गांव में पहुंचने पर डाडोला के सरपंच ऋषि पाल रावल पुष्कर ने जिला भाजपा अध्यक्ष का स्वागत किया। जनसभा का आयोजन गुज्जर चौपाल में किया गया। ताजपुर पहुंचने पर नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने जिला भाजपा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। यहां पर भारी संख्या में ग्रामीण जन सभा में उपस्थित थे। दोनों सभाओं में सभी नवनिर्वाचित पंचों ने भी भाग लिया।इस अवसर पर ऋषि पाल रावल, सुनील परढ़ाना, महावीर दहिया, प्रयास रावल, पितांबर रावल, कुलदीप जांगड़ा, जितेंद्र मिर्जापुर, नरेश रावल, बिल्लू वर्मा आदि उपस्थित रहे।