आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला परिषद व ब्लाक समिति का परिणाम घोषित होने के बाद नवनिवार्चित जिला पार्षद व समिति सदस्यों ने मतलौडा शहर में गाड़ियों के लम्बे काफीले के साथ अपने अपने विजयी जुलूस निकाले। जिला पार्षद रणदीप सिंह ने 150 गाड़ियों व डीजे की धुन पर नाचते गाते मतलौडा में अपना विजयी जुलूस निकाला। शहर में जगह जगह लोगो ने नोटो व फूल मालाओ से और दूध व जूस पिलाकर उनका स्वागत किया। उनके साथ पंजाब प्रान्त के शिवसेना अध्यक्ष निशान सिंह पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी के साथ उपस्थित रहे।
प्राथमिकता रहेगी पीने पानी की सुविधा और गंदे पानी की निकासी
रणदीप सिंह ने बताया कि अपने वार्ड 2 में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि मतलौडा के रामनगर कालोनी में ना पीने पानी की सुविधा है और ना ही गंदे पानी की निकासी की। जिससे लोग नारकीय जीवन जीने का मजबूर है। वहां पर पीने के पानी व निकासी का कार्य करवाना। जिन गरीब लोगों के पास छत नहीं है। उनका मकान पक्का बनवाना। पीने के साफ पानी की व्यवस्था करना। रणदीप सिंह ने 10248 वोट हासिल करके 1123 वोटो से अपने प्रतिद्वंदी को हरा कर जीत दर्ज की।