मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनियुक्त चेयरमैन समेत सभी उद्योगपतियों को दी बधाई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नवनियुक्त चेयरमैन विनोद धमीजा का लगातार उद्योगपति स्वागत कर रहे हैं। स्वागत समारोह में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार भी पहुंचे। विनोद धमीजा के चेयरमैन बनने के बाद पानीपत इंडस्ट्री के उद्योगपतियों को एक आशा की किरण नजर आ रही है कि काफी लंबे समय से जो समस्याएं लंबित पड़ी थी उनका समाधान होगा। चेयरमैन विनोद धमीजा के स्वागत समारोह में राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार भी पहुंचे तो इस अवसर पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सभी उद्योगपतियों ने सर्वसम्मति से विनोद धमीजा को चेयरमैन बनाया है। उन्होंने कहा कि पानीपत के उद्योगपतियों ने सर्वसम्मति से चेयरमैन चुनकर हरियाणा में एकजुटता की मिसाल दी है।
मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पानीपत के दौरे के दौरान उन्हें अवगत कराया था कि हरियाणा चेंबर को इंडस्ट्री के नवनियुक्त चेयरमैन विनोद धमीजा को सर्वसम्मति से चुना गया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि हरियाणा के उद्योगपति ने एकमत होकर जो फैसला लिया है एक अच्छी पहल है। पवार ने कहा कि राज्यसभा में ज उद्योगपति की सबसे बड़ी समस्या लैब टेस्टिंग की मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर जो आपके द्वारा गाइडलाइन दी जाएगी, उसको प्रदेश व केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे।
उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
नवनियुक्त चेयरमैन विनोद धमीजा ने कहा कि स्वागत सभी उद्योगपतियों व दोस्तों का है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन की कुर्सी सभी उद्योगपति भाइयों की है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योगपतियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की नई टीम का गठन सभी की सलाह से जल्दी होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार तक एकजुटता के साथ उद्योगपतियों की समस्याएं पहुंचेंगी।
यार हो यारों का साथ हो तो करार मिलता है
पूर्व मंत्री बलबीर पाल शाह के पुत्र विक्रम शाह भी स्वागत समारोह में पहुंचे तो अपने शायराना अंदाज से सबका दिल जीत लिया। विक्रम शाह ने विनोद धमीजा व समस्त उद्योगपति को बधाई देते का शायरी अंदाज में कहा कि यार हो यारों का साथ हो तो करार मिलता है किस्मत वालों को ही सच्चा यार मिलता है। पानीपत के सभी उद्योगपतियों ने भी विनोद धमीजा का स्वागत करते हुए कहा कि चेयरमैन विनोद धमीजा भविष्य में प्रदेश और केंद्र सरकार तक उद्योगपतियो की समस्याओं को पहुंचाने का काम करेंगे ।