कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला उपायुक्त सुशील सारवान के समय पर न आने पर किसानों का फूटा गुस्सा

0
244
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। गुरुवार को नई शुगर मिल पानीपत में मिल प्रशासन द्वारा वार्षिक आम सभा (2022-2023) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गन्ना किसानों और अंशधारकों को लेखा जोखा दिया गया । कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे दिया गया था लेकिन किसानों के समय पर पहुंचने के बाद भी दोपहर एक बजे तक भी कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की गई और डीसी पानीपत के नहीं आने पर किसानों का गुस्सा फूटा।

जिला उपायुक्त ने विलंब से आने पर खेद जताया और कारण बताया

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़ द्वारा माईक लेकर मंच से घोषणा की गई कि अगर सुबह से किसानों को बैठाकर डीसी पानीपत द्वारा न आना किसानों का अपमान है और मिल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक बजकर 20 मिनट बजे तक कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की गई तो किसान इस बैठक का बहिष्कार करेंगे और वापिस चले जायेंगे। तभी आनन फानन में मिल प्रबंध निदेशक नवदीप नैन द्वारा मंच पर पहुंचकर डीसी की अनुपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की, लेकिन कार्यक्रम की समाप्ति पर जिला उपायुक्त पहुंचे और विलंब से आने पर खेद जताया और कारण बताया।

मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़ और कार्यकारी जिला प्रधान राम सिंह कुंडू, जिला संगठन सचिव रामबीर झट्टीपुर और इसराना ब्लॉक प्रधान राजरूप फौजी द्वारा शुगर मिल प्रबन्ध निदेशक नवदीप नैन को सात मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

 ये है मांगे

1. नई शुगर मिल में दीनबंधु सर छोटूराम जी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए और पुराने शुगर मिल में किसान भवन के लिए एक एकड़ जगह अलॉट की जाए।
2. किसानों के गन्ने की पेमेंट समस्या दूर की जाए।
3. नई शुगर मिल के यार्ड को बड़ा बनाया जाए ।
4. यार्ड में गन्ने की खोई आती है, इस समस्या का समाधान किया जाए ।
5. नई शुगर मिल में पानी और शौचालय की समस्या को दूर करते हुए किसान रेस्ट हाउस यार्ड के पास बनाया जाए ।
6. किसानों को सब्सिडी पर कीटनाशक दवाइयां और कृषि उपकरण सुविधाजनक दरों उपलब्ध कराए जाएं।
7. पहले की तरह गन्ना किसानों को कंट्रोल रेट पर चीनी देने की सुविधा शुरू की जाए।
आश्वासन पर सहज हुई भाकियू
भाकियू जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने कहा कि – किसानों के सामने खुद मिल निदेशक नवदीप नैन ने सभी मांगो के समाधान का उचित आश्वासन दिया, इसके लिए किसान समाज शुगर मिल प्रबंध निदेशक नवदीप नैन का आभार प्रकट करते हैं, उन्हें उम्मीद है वो इन्हे पूरा करेंगे। आज उन्हें मिल प्रबंध निदेशक की बात में दम नजर आया है।