आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सोमवार को इंडोलॉजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सत्र 2023-24 की शुरुआत यज्ञ के साथ हुई। यज्ञ कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य स्वस्थ रहने की प्रार्थना की गई। स्कूल निदेशक रोहित हुड्डा द्वारा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। यज्ञ में स्कूल के सभी छात्रों के साथ प्रिंसिपल ज्योति हुड्डा, वाइस प्रिंसिपल विनोद मलिक, सीनियर विंग कॉर्डिनेटर सुशील मलिक व प्राइमरी विंग कॉर्डिनेटर सरिता सांगवान एवं स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे। सभी ने पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अध्यापन कार्य को पूरा करने का प्रण लिया व भगवान से छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर