Panipat News आर्य महाविद्यालय में मन्त्रोचारण से हुआ नए सत्र का आगाज

0
112
new session started with chanting of mantras in Arya Mahavidyalaya
पानीपत। सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में नए सत्र 2024-25 की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की यज्ञशाला में हवन का आयोजन किया गया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला, प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता, आर्य समाज बडा बाजार के आचार्य हिमांशु शास्त्री व प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी हवन में आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामना की।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत पूरी प्रबंधन समिति ने पूरे आर्य कॉलेज परिवार को नए सत्र की बधाई दी व सभी के लिए मंगल कामना करते हुए अपना शुभकामना संदेश भेजा। प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने अपने शुभ संदेश में नए आए विद्यार्थियों को नए सत्र के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को नए सत्र 2024 की शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि ये सत्र आप सभी के जीवन में बहुत सी नई खुशियां लेकर आए। इस अवसर पर कॉलेज की उपपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, डॉ. सोनिया सोनी, आस्था गुप्ता, प्रो. उमेद सिंह समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।