New Rules of NGT : पर्यावरण सम्बंधी एवं एनजीटी के नये नियमों के बारे में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को दी गई एक दिवसीय ट्रेनिंग

0
233
Panipat News-New Rules of NGT
Panipat News-New Rules of NGT

Aaj Samaj (आज समाज),New Rules of NGT, पानीपत: पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए और एनजीटी के नये नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए सम्बंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को एक दिवसीय वर्चुअल माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। यह ट्रेनिंग गुरुग्राम स्थित हिपा ट्रेनिंग सेंटर से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अलग-अलग वक्तव्यों के माध्यम से दी गई। ट्रेनिंग में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल, एनजीटी के चेयरमैन जस्टिस आदर्श कुमार गोयल, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन पी.राघवेन्द्र राव, पूर्व मुख्य सचिव हरियाणा उर्वशी गुलाटी सहित विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे। ट्रेनिंग के दौरान मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। इसलिए हम सबको स्वच्छ पर्यावरण के मद्देनजर आमजन को भी जागरूक करना चाहिए।

 

पर्यावरण के साथ-साथ जल के महत्व को भी उतना ही समझना चाहिए

इसी कड़ी में सभी सम्बंधित विभागों को समय-समय पर स्कूलों, कॉलेजों में पर्यावरण सम्बंधी सेमिनार लगाकर युवाओं को जागरूक करना चाहिए। एनजीटी के चेयरमैन आदर्श कुमार गोयल ने कहा कि हम सब ने पर्यावरण के साथ-साथ जल के महत्व को भी उतना ही समझना चाहिए, जितना कि हमारे शरीर के लिए भोजन की जरूरी आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सबने घर व कार्यालय के कचरे को भी प्रयोग करते हुए उसे खाद के रूप में बदलना चाहिए। ट्रेनिंग के दौरान पानीपत जिला से डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया, आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पानीपत भूपेन्द्र सिंह, कार्यकारी अभियंता नगर निगम राजेश कौशिक सहित सभी सम्बंधित अधिकारी तथा कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Drug Free India : युवाओं को नशे से दूर कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩा पुलिस का कर्तव्य

यह भी पढ़ें : Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Connect With Us: Twitter Facebook