New Pumping Station Panipat : 2.5 करोड़ की लागत से शहर में बनाया जाएगा नया पंपिंग स्टेशन

0
212
Panipat News-New Pumping Station Panipat
Panipat News-New Pumping Station Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),New Pumping Station Panipat, पानीपत:  पानीपत शहर की 6 कॉलोनियों में जल भराव की समस्या के समाधान के लिए पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज के द्वारा नगर निगम के आयुक्त राहुल नरवाल से पत्राचार के माध्यम से 2.5 करोड़ की लागत से आईपीएस पंपिंग स्टेशन बनाने की माँग की है। पानीपत नगर निगम की हाउस मीटिंग होने में अभी समय है इसलिए वित्तीय कमेटी के पार्षद सदस्यों के द्वारा स्वीकृति मिलने के पश्चात पंपिंग स्टेशन बनाने का कार्य चालू किया जाएगा। पंपिंग स्टेशन बनने से शहर में बरसात के दिनों होने वालीं जलभराव की समस्या का समाधान कॉलोनी वासियों को मिलेगा एवं जनता को राहत मिलेगी।
विधायक प्रमोद विज ने किया निगमायुक्त के साथ पत्राचार

इन 6 कॉलोनियों को मिलेगा लाभ

बरसात के दिनों भारी जलभराव की समस्या से तंग रहने वालीं कॉलोनी वीवरस कॉलोनी, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, आदर्श नगर ,नारायण सिंह पार्क एवं आसपास की अन्य कॉलोनी वासियों को बरसात के दिन पंपिंग स्टेशन बन जाने से जलभराव की समस्या से नहीं जुझना पड़ेगा। मोटर के माध्यम से सीवरेज के पानी को पंपिंग स्टेशन तक लाया जाएगा एवं इसके आगे पानी को ट्रीटमेंट को आगे ट्रीटमेंट प्लांट तक भेजा जाएगा। विधायक प्रमोद कुमार विज ने कहा कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए वह निरन्तर प्रयासरत हैं। शीघ्र ही पंपिंग स्टेशन की अनुमति मिलने के बाद स्टेशन को बनाने का कार्य किया जाएगा।