New Parliament House : नई संसद भवन हर भारतीय का है गौरव, देश को आगे बढ़ता देख विपक्ष बौखलाया : ढांडा

0
190
Panipat News/New Parliament House
Panipat Gramin MLA Mahipal Dhanda

Aaj Samaj (आज समाज),Governor Acharya Devvrat,पानीपत : देश की सबसे बड़ी पंचायत नई संसद भवन हर भारतीय का गौरव बढ़ाने का काम करेगी, क्योंकि यह संसद भवन राष्ट्र के उत्थान और निर्माण के लिए अहम फैसले लेने का काम करेगी। उक्त बातें विधायक महिपाल ढांडा ने समालखा के सरकारी ब्लू जे रेस्टोरेंट में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। दिल्ली से पानीपत जाते समय कुछ समय के लिए यहां रुके ढांडा का रितेश गर्ग व अन्य लोगों के द्वारा स्वागत किया गया।

 

महिपाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला

पत्रकारों से बात करते हुए महिपाल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे तो संसद की पहले से ही बहुत ज्यादा जरूरत थी यानी इसे पहले बनाया जाना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस व अन्य पार्टियों ने केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने से ही फुर्सत नहीं मिली और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कड़ी मेहनत और लगन से इस कार्य को किया है तो यह विपक्ष को किसी भी तरह से हजम नहीं हो रहा। कुल मिलाकर अच्छे और नेक कार्य में भी कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल राजनीति करने का काम कर रहे हैं, जबकि ऐसे मौके पर उन्हें राजनीति न करके एक होना चाहिए था, क्योंकि जनता ने उन्हें अपने जनप्रतिनिधि चुनकर देश और समाज के अच्छे कार्यों को करने के फैसले लेने के लिए भेजा है।

 

लोकसभा चुनाव में देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी

लेकिन यह सारे के सारे एक ही थाली के चट्टे बट्टे इकट्ठे होकर इसका विरोध कर रहे हैं तो देश की जनता भी इनके नकली चेहरे को अच्छी तरह से पहचान गई है, और इसका आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।
उन्होंने बीजेपी राज में किए गए विकास कार्यों का खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा के राज में हर बीस किलोमीटर पर गवर्नमेंट कॉलेज बनाए गए, वहीं पूरे राज्य में सभी सड़कों को आपस में मिलाया गया। विधायक ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा किसानों की 22 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है और किसानों को सीधे उनके खातों में ही पैसा मिल रहा है। जिससे देश का किसान खुश है। कुल मिलाकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसान मजदूर व्यापारी खेती हर यानी हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया है।

 

 

 

यह भी पढ़ें :  New Parliament Building Inauguration: पीएम ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन, दंडवत प्रणाम के बाद स्थापित किया ‘सेंगोल’

यह भी पढ़ें :  9 Years Of Modi Govt: पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 7 से 21 राज्यों तक लहराया भगवा

Connect With Us: Twitter Facebook